Wednesday, December 31, 2014

हाथ में कैंची पकड़ ऐश्वर्या ने किया ब्रांड प्रमोशन, देखें नए लुक के Photos

हाथ में कैंची पकड़ ऐश्वर्या ने किया ब्रांड प्रमोशन, देखें नए लुक के Photos
MORE:
ऐश्वर्या राय बच्चन|ऋतिक रोशन

(फोटो- ऐश्वर्या राय बच्चन)

 
मुंबई: बच्चन परिवार की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वो नए लुक में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उन्होंने एक ब्रांड प्रमोशन के लिए निकलवाई हैं।
 
दरअसल, ऐश्वर्या लॉरेल (L’Oréal) की ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्होंने लॉरेल पेरिस के 5 रिपेयर प्रोडक्ट रेंज के प्रमोशन के लिए इस नए लुक में फोटो खिंचवाईं। इन तस्वीरों में वो रेड ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ, उनकी नई हेयरस्टाइल दिख रही है। साथ ही, उन्होंने रेड हेयर रिबन लगा रहा है। ऐश्वर्या ने हाथ में कैंची भी पकड़ रखी है। प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए उन्होंने तीन तस्वीरें खिंचवाई हैं।
 
ऐश्वर्या 41 साल की हो चुकी हैं। वो फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से वापसी करने जा रही हैं। उनकी आखिरी रिलीज 'गुजारिश' (2010) थी, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे।
 

हाथ में कैंची पकड़ ऐश्वर्या ने किया ब्रांड प्रमोशन, देखें नए लुक के Photos

हाथ में कैंची पकड़ ऐश्वर्या ने किया ब्रांड प्रमोशन, देखें नए लुक के Photos

बाघ का मांस खाने और खून पीने वाले चीनी बिजनेसमैन को 13 साल की सजा

बीजिंग। चीन में एक बिजनेसमैन शी पैट को कोर्ट ने बाघ का मांस खाने के आरोप में 13 साल की जेल सजा सुनाई है। शी ने 15 लोगों को ऑर्डर दिया था कि वे बाघ के टुकड़े लेकर नानिंग स्थित उसके होटल पहुंचे। उसके बाद उसने बाघ के मांस से अपने दोस्तों के साथ दावत उड़ाई। चौंकानी वाली बात यह है कि शी पैट ने बाघ के लिंग खाने और उसका खून पीने की इच्छा जाहिर की थी। शी को बाघ की हडि्डयों, उसके पंजे की हडि्डयों को भूनने का शौक था। वह बाघ के लिंग को जमा करता था और अक्सर उसका मांस और शराब की तरह उसका खून पीता था। ऐसी दावतें अक्सर अपने दोस्तों के साथ करता रहता था। शी ने पुलिस को बताया कि उसने इन बाघों के लिए 4.40 लाख युआन (करीब 44.89 लाख रुपए) का भुगतान किया।
1 of 3

Happy new year to all

Tuesday, December 30, 2014

गुजरात-2014: सबसे ज्यादा पसंद की गईं PM मोदी की ये तस्वीरें...

(गुजराती पकवानों का स्वाद लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)अहमदाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही पूरी दुनिया के चर्चित नेताओं में से एक हैं। मीडिया की सुर्खियों में बने रहना मोदी के लिए कभी भी कोई नई बात नहीं रही। फिर चाहे उनके बेबाक भाषण हों या फिर उनका स्टाइलिश अवतार। इसी वजह से उन्हें ‘स्टाइलिश पीएम’ के खिताब से भी नवाजा जाता है।
 
अक्सर कई नेताओं की ऐसी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं, जो फनी दिखाई देती हैं। लेकिन इस मामले में मोदी बहुत सतर्क रहते हैं। वे हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि जब वे पब्लिक में हों तो उनकी तस्वीरें स्टाइलिश ही आएं। अभी तक उनकी अधिकतर स्टाइलिश तस्वीरें ही सामने आईं हैं, लेकिन गुजरात के फोटोग्राफर दिलीप ठाकर ने उनके कई अंदाज अपने कैमरे में कैद किए हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान जब मोदी की पूरे देश में चर्चा थी और उस दौरान सामने आईं इन तस्वीरों ने धूम मचा दी थी।पीएम की प्लानिंगजरा इसे भी टेस्ट कीजिए...बीते लम्हे... (बाला साहब ठाकरे के साथ)सेल्फी हो जाए...वाह क्या सीन है...गुड जॉब... (फोटोग्राफर दिलीप ठाकर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी)

SWAMI VIVAKANAND

भारत में लॉन्च हुआ Oppo R5, 13MP कैमरा के साथ है पावरफुल प्रोसेसर

भारत में लॉन्च हुआ Oppo R5, 13MP कैमरा के साथ है पावरफुल प्रोसेसरगैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने भारत में अपना सबसे पतला और पावरफुल स्मार्टफोन ओप्पो R5 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 29990 रुपए रखी है।
क्यों है खास-

ओप्पो का ये फोन कुछ समय पहले तक दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन था। ये फोन 4.85mm पतला है। दिसंबर में Vivo X5Max के लॉन्च होने के बाद ओप्पो का ये फोन दुनिया का दूसरा सबसे पतला स्मार्टफोन बन गया है। इस फोन में 64 बिट प्रोसेसर है। जो इसे पावरफुल स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल करता है। 

रैपिड चार्जिंग-

इस फोन में 2000 mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC रैपिड चार्ज फीचर के साथ आती है। ये फोन 0 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगा। इसी के साथ, सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग पर ये फोन 2 घंटों तक का टॉकटाइम दे सकता है। ये फीचर सबसे पहले ओप्पो फाइंड 7 स्मार्टफोन में दिया गया था। 

(64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि प्रोसेसर फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है। 64 बिट प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है। बता दें कि आईफोन में भी 64 बिट प्रोसेसर मिलता है।)
डिस्प्ले और डिजाइन- स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की फुल HD AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसी के साथ, 423 पिक्सल प्रति इंच की स्क्रीन डेन्सिटी है। ज्यादा पिक्सल डेन्सिटी और स्क्रीन रेजोल्यूशन के कारण इस फोन में बेहतर व्यूइंग एंगल मिलता है और इससे किसी भी रौशनी में फोन को 
2 of 4
 
ओप्पो का ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसी के साथ, 2GB रैम दी गई है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी के अनुसार इस डेलिकेट हैंडसेट में मेटैलिक फिनिश दी गई है। ये हैंडपॉलिश के कारण और ज्यादा अच्छा लुक देता है। हैंडपॉलिश- कंपनी के अनुसार R5 हैंडसेट में एल्युमीनियम की माइक्रो आर्क फ्रेम बॉडी है और इसे बनाने की प्रोसेस में हैंडपॉलिश की गई है। इसका मतलब ये फोन हैंडीक्राफ्ट कहा जा सकता है। बेहतरीन बॉडी के कारण R5 बाकी स्मार्टफोन्स से अलग है
भारत में लॉन्च हुआ Oppo R5, 13MP कैमरा के साथ है पावरफुल प्रोसेसरकैमरा-

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सोनी IMX214 मेन शूटर कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। जहां तक सॉफ्टवेयर फीचर्स की बात है तो ये फोन एंड्रॉइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसी के साथ, ओप्पो कंपनी का कस्टमाइज यूजर इंटरफेस कलर्सओएस (ColorOS 2.0) दिया गया है। हीट मैनेजमेंट फीचर-  ओप्पो का ये फोन सबसे पतला होने के साथ-साथ उन फोन्स की कैटेगरी में भी रखा जा सकता है जो पतले होने के कारण ज्यादा गर्म हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए ओप्पो कंपनी ने कूल एलिमेंट नाम की एक तकनीक का उपयोग किया है। 
4 of 4

हालांकि, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इससे फोन के हार्डवेयर द्वारा उत्पन्न गर्मी को कम किया जा सकेगा। ये मेटल, पेड़ों की राल और कई मटेरियल को मिला कर बनाया गया है। जैसे ही फोन में गर्मी उत्पन्न होती है ये मटेरियल अपनी जगह बदलने लगता है। ये अतिरिक्त गर्मी को सोख लेता है

25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे

25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे

अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन)

 
मुंबई: सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' (MPK) को 25 साल हो चुके हैं। इस फिल्म से भाग्यश्री पटवर्धन ने जहां डेब्यू किया था, तो सलमान खान ने बतौर लीड एक्टर इस फिल्म से अपना करियर शुरू किया था।
 
'मैंने प्यार किया' में बाबूजी के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता आलोक नाथ के साथ, रीमा लागू, राजीव वर्मा, लक्ष्मीकांत बेरडे, अजीत वचानी, मोहनीश बहल, दिलीप जोशी, दीप ढिल्लन, हुमा खान, हरीश पटेल, परवीन दस्तूर के साथ कई स्टार्स ने काम किया था। बीते 25 सालों में इंडस्ट्री के फिल्म बनाने के फॉर्मेट से लेकर कई चीजें बदल चुकी हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में काम करने वाले तमाम स्टार्स के लुक में भी बदलाव आया है।
 
लक्ष्मीकांत बेरडे और अजीत वचानी तो अब इस दुनिया को भी अलविदा कह चुके हैं। वहीं कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो आज भी इंडस्ट्री में एक्टिंग कर रहे हैं। 'मैंने प्यार किया' के 25 साल पूरे होने पर हम आपको इसकी कास्ट की फिल्म के दौरान और आज की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे25 साल में ऐसी दिखने लगीं भाग्यश्री, देखें 'MPK' की दूसरी कास्ट के चेहरे

विदेश में करोड़ों की नौकरी छोड़ बना था IAS टॉपर, IPS का भी छोड़ दिया था पद

जयपुर. 2014 शिक्षा जगत से काफी हलचल वाला रहा। जहां दो परीक्षाओं आरपीएससी और आरपीएमटी कराने वाली संस्थाओं की लापरवाही से राज्य की साख गिरी, वहीं आईएएस और आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षा में दो होनहारों ने टॉप पर प्रदेश का मान बढ़ाया।गौरव अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2013 में जयपुर के गौरव अग्रवाल देशभर में पहले स्थान पर रहे। इस परिक्षा का रिजल्ट जनवरी 2014 में आया था। गौरव ने हॉन्ग-कॉन्ग में सिटी ग्रुप की सवा करोड़ रु. सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर आईएएस की तैयारी की। राजस्थान से 24 साल बाद किसी अभ्यर्थी ने टॉप किया। वे इससे पहले आईपीएस का पद भी छोड़ चुकें हैं। इससे पहले 1976 में अजमेर निवासी आशा सिंह ने आईएएस की परीक्षा में पहला स्थान पाया था। 
 
जयपुर के ही डॉ. रोमन सैनी ने 21वीं रैंक हासिल की। इस परीक्षा में सीसैट लागू होने के बाद हिंदी भाषी परीक्षार्थियों की सफलता दर में गिरावट आई है।

अहमदाबाद। डेढ़ वर्षीय बहन की जान खतरे में देख 10 वर्षीय भाई खूंखार कुत्ते से भिड़ गया। हालांकि भाई-बहन दोनों ही जख्मी हो गए, लेकिन भाई की हिम्मत के चलते बहन की जान बच गई। घटना मंगलवार सुबह की है।

अहमदाबाद। डेढ़ वर्षीय बहन की जान खतरे में देख 10 वर्षीय भाई खूंखार कुत्ते से भिड़ गया। हालांकि भाई-बहन दोनों ही जख्मी हो गए, लेकिन भाई की हिम्मत के चलते बहन की जान बच गई। घटना मंगलवार सुबह की है।  
VIDEO: 10 वर्षीय भाई का बहन के लिए खतरनाक कुत्ते से संघर्षVIDEO: 10 वर्षीय भाई का बहन के लिए खतरनाक कुत्ते से संघर्ष

इनके पिता की गवाही पर भगत सिंह को हुई थी जेल, 'आधी दिल्ली के थे मालिक

चंडीगढ़. खुशवंत सिंह उम्र का शतक पूरा नहीं कर सके। उनका 99 बरसों का सफर सौ से ज्यादा किताबों में समाया हुआ है। इस दौरान उनका दिल्ली और विवादों से नाता कभी भी नहीं टूटा। बचपन में भगत सिंह के ऑटोग्राफ लेने जेल पहुंच गए थे जबकि उन्हीं के पिता सरदार शोभा सिंह की गवाही पर भगत सिंह व बटुकेश्वर दत्त को जेल हुई थी। वे 1911 में दिल्ली के देश की राजधानी बनने के चार साल बाद 1915 में पैदा हुए थे। खुशवंत सिंह के साथ बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान की बेटी लायला खान
पद्म भूषण' और 'पद्म विभूषण' से सम्मानित
खुशवंत सिंह भारत के प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार थे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में विदेश सेवा के सम्माननीय पद पर भी खुशवंत सिंह जी ने कार्य किया है। खुशवंत सिंह को 'पद्म भूषण' और 'पद्म विभूषण' से भी नवाजा गया। खुशवंत सिंह को 1974 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना के प्रवेश के विरोध में उन्होंने यह सम्मान लौटा दिया था। 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से विभूषित किया गया। भारत के जाने-माने लेखक खुशवंत सिंह का 99 साल की उम्र में 20 मार्च 2014 को निधन हो गया था।
करीबी होने बाद भी किया था इंदिरा गांधी का विरोध 
खुशवंत सिंह इंदिरा गांधी के बेहद करीब थे और उन्होंने इमरजेंसी के दौरान उनका समर्थन भी किया था, लेकिन बाद में जब इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लूस्टार को मंजूरी दी तो वे उनके खिलाफ हो गए और पद्म सम्मान वापस कर दिया। यहां यह बात गौर करने लायक है कि उन्होंने चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनकी नीतियों का जमकर विरोध किया था। बेबाक, जीवंत और विवादित यादें 
- अपना स्मृति लेख खुद ही लिख कर गए। लिखा, यहां जो लेटा है उसने न इंसान को छोड़ा न भगवान को। इसके लिए आंसू बरबाद मत करो।खुशवंत सिंह मैच खेलते हुए

इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की INTIMATE SELFIES

इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की INTIMATE SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIESPHOTOS: इंटरनेट पर लीक हुईं इस एक्ट्रेस की आपत्तिजनक SELFIES

PHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजार

(फोटो में नजर आ रही लड़की इसके लिए जाने के कुछ ही देर बाद एक्सीडेंट में मर गई थी)
कोई हंसी-खुशी कैमरे के सामने पोज दे रहा हो, और कुछ ही सेकंड बाद उसकी मौत हो जाए। हम दुनिया की कुछ ऐसी ही फोटोज साझा कर रहे हैं, जिनके खींचे जाने के कुछ ही देर बाद फोटो में नजर आने वाले व्यक्ति की मौत हो गई थी। ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
इनमें से कई फोटोज उन पलों के हैं, जब वे एडवेंचर कर रहे थे और कुछ उनके काम के दौरान की हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये फोटोज मर जाने वाले व्यक्तियों की आख़िरी फोटोज साबित हुई। Dariyphone पर आपको ऐसी ही कुछ चुनिंदा फोटो दिखाई जा रही है।PHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजार
PHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजारPHOTOS: मौत जैसे कैमरे के आखिरी क्लिक का ही कर रही थी इंतजार