Monday, October 5, 2015

इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल

इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल
गैजेट डेस्क: गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 6.0 मार्शमैलो है। ये गूगल Huawei नेक्सेस 6P और LG नेक्सेस 5X में सबसे पहले दिया जाएगा। एंड्रॉइड का पिछला ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप है, जिसके वर्जन 5.0 और 5.1 आए थे। हालांकि, नेक्सेस डिवाइस के बाद कई दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन में भी इसका अपडेट दिया जाएगा। इसमें सैमसंग, सोनी, LG, माइक्रोमैक्स, मोटोरोला, HTC, वनप्लस समेत कई दूसरी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, इन कंपनियों के सभी हैंडसेट में मार्शमैलो नहीं दिया जाएगा।
आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहा है, जिनमें एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो अपडेट किया जा सकता है। आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है या नहीं, आप भी देखें।

इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल
इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल
इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल
इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल
इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिलइन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिलइन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिलइन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड 6.0 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल

बंद दरवाजों के पीछे ऐसी है सऊदी अरब में महिलाओं की LIFE

ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री फोटोग्राफर ओलिविया आर्थर द्वारा खींची गई फोटो।
इंटरनेशनल डेस्क। सऊदी अरब में महिलाओं की जिंदगी तमाम पाबंदियों के बीच कट रही है। यहां के सख्त कानून और नियम महिलाओं के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहते हैं। ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री फोटोग्राफर ओलिविया आर्थर ने यहां घर में कैद महिलाओं की जिंदगी को अपने कैमरे में कैद किया है। वह ब्रिटिश काउंसिल की ओर से जेद्दाह में महिलाओं के लिए फोटोग्राफी के एक वर्कशॉप में गई थीं। इस दौरान अपने अनुभवों को उन्होंने जेद्दाह डायरी नाम की अपनी बुक में सामने रखा है।
शेयर किए अपने अनुभव
ओलिविया ने फोटोग्राफी वर्कशॉप में आने वाली दिक्कतों समेत अपने अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह ऐसी पाबंदियों वाला देश है, जहां उन्हें सड़क पर एक महिला की फोटो खींचने की कोशिश करने पर फटकार का सामना करना पड़ा। वहीं, उनके वर्कशॉप में आने वाली लड़कियों और महिलाओं को फोटोग्राफी के लिए घर से बाहर निकलने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। उनकी एक स्टूडेंट को तो अपने कजिन की फोटो लेने पर फैमिली ने वर्कशॉप में आने से मना कर दिया। वहीं, पब्लिक में फोटो लेने पर उनकी एक स्टूडेंट को अरेस्ट तक कर लिया गया था।
फोटोज को लेकर थीं निराश
ओलिविया के मुताबिक, फोटोज लेने में सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि यहां महिलाएं अबाया (सिर से पैर तक ढंका लबादा) पहनती हैं। इसके बिना वो फोटो नहीं खिंचवा सकतीं। उन्होंने बताया, ''शुरुआत में मैं बहुत निराश थी कि इन फोटोज का इस्तेमाल मैं कहां कर सकूंगी। मुझे ये तय करने में बड़ा लंबा वक्त लगा कि इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है। हालांकि, बाद में लगा कि ये फोटोज मेरे प्रोजेक्ट में काफी मदद करेंगी। ये सऊदी के अजीबोगरीब नियमों और दरवाजों के पीछे बंद महिलाओं की जिंदगी को सामने लाने में मददगार साबित होंगी।''
बंद दरवाजों के पीछे ऐसी है सऊदी अरब में महिलाओं की LIFE
बंद दरवाजों के पीछे ऐसी है सऊदी अरब में महिलाओं की LIFE

SALES स्टाफ नहीं पूरा कर पाया टारगेट, तो बॉस ने दी ऐसी सजा

रूई लेक के किनारे घुटनों के बल चलता सेल्स टीम का स्टाफ।
झेझोऊ। चीन में कर्मचारियों को सजा देने का अजीब मामला सामने आया है। हेनान प्रांत के झेझोऊ शहर में एक कंपनी का सेल्स स्टाफ अपना टारगेट पूरा करने में नाकाम रहा, तो बॉस ने उन्हें लेक के किनारे वुडेन पाथ (लकड़ी की टाइल्स वाले रास्ते) पर घुटने के बल चलने की सजा दे डाली।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, झेझोऊ शहर में रूई लेक के सामने सेल्स टीम के कर्मचारी घुटने के बल चलते देखे गए। चश्मदीदों ने बताया कि तकरीबन सभी कर्मचारियों की शर्ट और पैंट इस तरह चलने में फट गई थी। इनमें से कई लोगों के घुटनों से तो खून भी निकल रहा था। इतना ही नहीं, कंपनी की ओर से एक स्टाफ मेंबर को यह देखने के लिए भी लेक पर भेजा गया था कि कर्मचारी अपनी सजा पूरी कर रहे हैं या नहीं।
चीन में सोशल मीडिया पर ये फोटोज शेयर किए जाने के बाद यूजर्स ने जबरदस्त गुस्सा जाहिर किया है। कुछ यूजर्स ने इस सजा को स्टाफ का अपमान बताया। वहीं, कुछ यूजर्स सजा के इस तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, चीन में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल की शुरुआत में ही फुजियान प्रांत में एक कंपनी ने अपने स्टाफ को सूट पहनकर आने पर 60 मिनट घुटनों के बल पुल पर बैठा दिया था।