Monday, May 25, 2015

खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें आईपीएल की विजेता, उपविजेता और अवॉर्ड विनर्स पर पैसों की बारिश हुई। विजेता मुंबई इंडियन्स को 15 करोड़, जबकि चेन्नई को 10 करोड़ रुपए दिया गया। इस सत्र में सर्वाधिक 562 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को 'ऑरेंज कैप' प्रदान किया गया। वॉर्नर ने इस सत्र के कुल 14 मैचों में 562 रन बनाए, जिसमें 65 चौके और 21 छक्के शामिल हैं। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने मुंबई के लेंडल सिमंस और राजस्थान के अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा। रहाणे-सिमंस के बराबर 540 रन रहे। चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 26 विकेट झटक 'पर्पल कैप' हासिल किया। ब्रावो द्वारा राजस्थान के शेन वाटसन के लपके गए शानदार कैच को 'बेस्ट कैच' घोषित किया गया।  आपको बता रहा है कि किस अवॉर्ड विनर्स को कितने रुपए ईनाम में मिले।
खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
खिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्डखिताबी जीत के बाद मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी

MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!

नूडल्स खाने वाला हर 10 में से 8 इंसान मैगी खरीदता है। देश का 5वां सबसे भरोसेमंद ब्रांड मैगी है। पिछले दिनों लखनऊ में इसी मैगी के 12 अलग-अलग सैम्पल लेकर केंद्र सरकार की कोलकाता स्थित लैब में टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट चौंकाने वाली आई (देखें रिपोर्ट) और मैगी के दावे झूठे निकले। इतना ही नहीं, मैगी पर बैन लगने तक की बात भी उठने लगी।
ये है मामला:
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश एफडीए ने कहा है कि नियमित जांच के दौरान नेस्‍ले द्वारा भारत में निर्मित मैगी नूडल्‍स के दो दर्जन पैकेट में लेड की मात्रा खतरनाक स्‍तर पर पाई गई है। इन पैकेट की जांच सरकारी लैब में की गई थी। मैगी के इन पैकेट में लेड की मात्रा 17.2 पार्ट्स प्रति मिलियन (पीपीएम) पाई गई है, यह स्‍वीकार्य सीमा से लगभग सात गुना ज्‍यादा है। एफडीए के डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल डीजी श्रीवास्‍तव के मुताबिक मैगी नूडल्‍स में लेड और मोनोसोडियम ग्‍लूटामैट (एमएसजी) की मात्रा खतरनाक स्‍तर पर पाई गई है। लेड की स्‍वीकार्य योग्‍य सीमा 0.01 पीपीएम से 2.5 पीपीएम के बीच है।
ये कह रही है मैगी बनाने वाली कंपनी
मामले को लेकर dairyphone ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड हिमांशु मांगलिक से बात की। मांगलिक ने बताया, "कंपनी को मैगी नूडल्स के लैब टेस्ट रिपोर्ट में MSG और ज्यादा लेड होने की जानकारी मिली है। इसको लेकर कंपनी खुद आश्चर्यचकित है। साथ ही कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। हमनें करीब 600 से ज्यादा सैम्पल्स लेकर स्वतंत्र जांच के लिए मान्यता प्राप्त लैब में भेजा है। रिपोर्ट आते ही सरकार से और दैनिक भास्कर से शेयर की जाएगी। उसी आधार पर आगे की स्ट्रैटजी बनाई जाएगी।"
इन सबके बीच dairyphone मैगी के उन झूठे दावे की पोल खोल रहा है, जो मैगी के पैकेट में लिखा हुआ है। साथ ही मैगी मसाला में पड़े जहरनुमा 
फ्लेवर एनहांसर और मांस की मौजूदगी की सच्चाई के बारे में बताने जा रहा है।
MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!MAGGI का झूठ: मांस और बंदूक की गोली में मिले लेड से बनती है मैगी!